मंगलवार, 28 जून 2011
नौ सो चूहे खाकर...नया काम अन्ना का साथ देंगी दस्यु सुंदरी सीमा परिहार
पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार ने ऐलान किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ गांधीवादी नेता अन्ना हजारे की लड़ाई में वह साथ देंगी और 16 अगस्त से जंतर मंतर दिल्ली में प्रस्तावित अनशन में उनके साथ बैठेंगी।
सियासत से तौबा कर चुकी सीमा परिहार ने 'दैनिक जागरण' से विशेष भेंट में कहा कि भ्रष्टाचार समाज के लिए कोढ़ बन चुका है, इसलिए इस मसले पर सियासी दलों को भी वोट बैंक की सियासत करने से बाज आना चाहिए।
लोकपाल विधयेक और इससे संबंधित मसौदे से अनभिज्ञ सीमा परिहार ने कहा कि उसे विधेयक और मसौदे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन वह इतना जानती है कि भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए और ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे भ्रष्टाचारियों को कड़ी सजा मिले। इसके लिए वे गांधीवादी नेता अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव की लड़ाई में वह पूरी तरह साथ हैं। भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति [महिला] की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा ने बताया कि अनशन शुरू होने से पहले वह अन्ना हजारे और बाबा रामदेव से मुलाकात करेंगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें