बुधवार, 10 दिसंबर 2008
चुरकुट को पकड़ बता रहे दस्यु
धौलपुर पुलिस पांच हजार के एक ईनामी बदमाश रामवकीला को पकड़कर उसे दस्यु बता रही है। पुलिस की वाहवाही देखिए इस दस्यु से उसे एक देशी तमंचा और एक कारतूस मिला है। इसे पकड़ने के लिए जैसा कि पुलिस का कहन है उसे एडीएफ टीम प्रभारी महावीर सिंह बसई डांग थाना की फोर्स को साथ लेना पड़ा। कथित दस्यु की घेराबंदी भी की उसने भागने की कोशिश की तब कहीं बड़ी मुश्किल से उसे दबोचा जा सका।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
दस्यु, बागी, डकैत, चोर, गिरहकट, उठाईगीरे और लुटेरे में जिस दिन पुलिस को फर्क समझ आ जायेगा उस दिन चम्बल में अपराध अपने आप बन्द हो जायेंगें । बहरहाल सबसे बड़ह अपराधी तो चम्बल की पुलिस है । यहॉं का आदमी यानि चम्बलवासी तो दरअसल बेहद देशभक्त और कानून का पालन करने वाला सीधा सादा होता है । डकैत और बागी तो उसे पुलिस व प्रशासन बनाता है ।
एक टिप्पणी भेजें