औरैया और इटावा के बीहड़ों में सक्रिय मान सिंह गुर्जर गैंग को बीजलपुर गांव के पास औरैया पुलिस ने मार गिराया। एसपी नचिकेता झा के नेतृत्व में टीम ने रात्रि में घेराबंदी कर दस्यु को मार गिराया।
बीहड़ ब्लाक को शुरू करने का मेरा उद्देश्य सिर्फ इस अद्भूत जमीन के बारे में आपको जानकारी देना है। यह जमीन जो सभी को लुभाती है। सभी को रिझाती है साथ ही सबको डराती भी है। आखिर क्यों है ऐसा। इस मिट्टी से भी सोंधी खुश्बू उठती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें