' वुंडेड' फेम फिल्म निर्देशक कृष्णा मिश्रा अब नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। निर्भय गुर्जर के जीवन पर बनी इस फिल्म का ' बीहड़ ' रखा गया है। यह तो मेरे ब्लॉग का नाम है। कृष्णा ने ऐसा क्यों किया है और क्या यह चोरी नहीं है। इस पर कानूनी सलाहकारों से मशविरा कर में अगला कदम उठाउंगा। यह फिल्म निर्भय सिंह गुज्जर की सच्ची कहानी पर आधारित है और इस फिल्म में डाकू मान सिंह खुद अपनी भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सिलसिले में डाकू मान सिंह दिल्ली आए और मीडिया से रुबरु हुऐ. फिल्म में फूलन देवी का किरदार निभा रही दीपिका शर्मा भी उनके साथ मौजूद थीं. इस फिल्म में कृष्णा ने बीहड़ के रियल मुद्दों को उठाया है, उम्मीद है कि दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ पाएगी।
फिल्म की कहानी डाकू मान सिंह के डाकू बनने पर आधारित है. कृष्णा मिश्रा से पूछने पर कि डाकू मान सिंह के लिए उन्होंने मान सिंह से ही क्यों संपर्क किया, इस पर उनका जवाब था, मैं चाहता था कि कोई रियल किरदार ही डाकू मान सिंह की भूमिका में दिखे. इसलिए मैंने सोचा कि डाकू मान सिंह से बेहतर विकल्प दूसरा कोई हो नहीं सकता. इसी विश्वास से साथ जब मैंने उनसे संपर्क किया और फिल्म के बारे में बताया और साथ ही इच्छा जाहिर की कि वही इस फिल्म में काम करें तो वह तुरंत तैयार हो गए. इससे अच्छी बात मेरे लिए और क्या हो सकती थी कि खुद डाकू मान सिंह अपना किरदार निभाएं.
फिल्म की कहानी डाकू मान सिंह के डाकू बनने पर आधारित है. कृष्णा मिश्रा से पूछने पर कि डाकू मान सिंह के लिए उन्होंने मान सिंह से ही क्यों संपर्क किया, इस पर उनका जवाब था, मैं चाहता था कि कोई रियल किरदार ही डाकू मान सिंह की भूमिका में दिखे. इसलिए मैंने सोचा कि डाकू मान सिंह से बेहतर विकल्प दूसरा कोई हो नहीं सकता. इसी विश्वास से साथ जब मैंने उनसे संपर्क किया और फिल्म के बारे में बताया और साथ ही इच्छा जाहिर की कि वही इस फिल्म में काम करें तो वह तुरंत तैयार हो गए. इससे अच्छी बात मेरे लिए और क्या हो सकती थी कि खुद डाकू मान सिंह अपना किरदार निभाएं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें