शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011
निर्भय के जीवन पर फिल्म
यमुना नदी के बीहड़ों में बीहड़ फिल्म का मंचन इन दिनों चल रहा है। फिल्म का नाम मेरे ही ब्लाग पर बीहड़ ही है। इस फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन शुक्रवार को औरैया के बीहड़ों में हाईकोर्ट के जज रवींद्र सिंह और कानपुर रेंज के आईजी ने किया। फिल्म डकैत निर्भर गुर्जर के जीवन पर आधारित है और इसमें निर्भय की भूमिका संजीव परिहार और सीमा परिहार की भूमिका में मुन्नी होंगी। इस फिल्म का निर्माण बुंडेड फिल्म बना चुके कृष्णा मिश्रा कर रहे हैं। संजय फिल्म गंगाजल में काम कर चुके हैं। शुक्रवार को निर्भय और सीमा की शादी का फिल्मांकन कर इसकी शुरुआत की गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें