शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011
दो घंटे फायरिंग फिर भी बच निकला
धौलपुर के बीहड़ में कुख्यात दस्यु पप्पू गुर्जर के साथ राजस्थान पुलिस ने दो घंटे गोलियां चलाईं फिर भी पूरा गिरोह बच निकला। पुलिस कप्तान धौलपुर कहते हैं कि गांव खनपुरा के पास बीहड़ में पुलिस ने गिरोह की घेराबंदी की गिरोह को समर्पण के लिए ललकारा पर क्या करे डकैतों ने गोली चलानी शुरू कर दिए और भाग गए। बड़े निष्ठुर निकले। कप्तान तक की नहीं सुनीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें