मंगलवार, 16 सितंबर 2008
सवा लाख का इनामी वकीला ढेर
आपराधिक वारदातों से मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश पुलिस की नींद उड़ाने वाले दस्यु सरगना वकीला उर्फ वकीला सिंह गुर्जर को मुरैना पुलिस ने थाना देवगढ़ के बीहड़ में ठिकाने लगा दिया। डकैत सरगना के पास से एक इंग्लिश पिस्टल, 315 बेर रायफल और अन्य सामान मिला है। वकीला के चार साथी भाग निकले।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)