सोमवार, 2 मार्च 2009
दस्यु जगन के गिरोह की कमान पप्पू गुर्जर के हाथ
आत्मसमर्पण कर चुके जगन गुर्जर के गैंग की कमान अब उसके भाई पप्पू गुर्जर के हाथ आ गई है। उसने जगन गिरोह के बचे साथियों को एकजुट कर गैंग खड़ा कर लिया है। डांग इलाके में एक स्थान पर पप्पू ने बंदूक का पूजन किया। इसके पास एके-47 जैसे घातक हथियार हैं। इससे गिरोह अभी भी ताकतवर बना हुआ है। इस गिरोह में पप्पू के साथ उसके भाई पान सिंह, लाल सिंह भी शामिल हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)