सोमवार, 1 जून 2009
चंबल में गिरी बस, 34 की मौत
धौलपुर से मुरैना के बीच चलने वाली एक मिनी बस के चंबल के पुल से गिर जाने से उसमें सवार 34 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में आठ धौलपुर और बाकी मुरैना जिले के हैं। मारे गए लोगों में अभी 17 की शिनाख्त हो पाई है। राजस्थान सरकार और मुरैना जिला प्रशासन ने मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। धौलपुर से मुरैना जा रही यह बस धौलपुर से पांच किलोमीटर दूर चंबल नदी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पथरीली जमीन पर जा गिरी। इससे बस के परखच्चे उड़ गए।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)