शनिवार, 11 सितंबर 2010
सुल्ताना के बारे में पूरी कथा जल्द
बहुत दिन से बीहड़ के बारे में कुछ नहीं लिख सका हूं। हालांकि इस बीच बीहड़ शांत रहा हो ऐसा कुछ भी नहीं। आगरा में जगन गुर्जर के भाइयों की दहशत के साथ ग्वालियर में नवोदित गैंग और छोटे मोटे गिरोह के अपहरण की घटनाओं में शामिल होने के समाचार मिलते रहे, लेकिन इस सबके बारे में नहीं लिख सका। कारण सुल्ताना डाकू के बारे में अभी हालत में हुए अध्ययन से कुछ नई बाते निकल कर सामने आई। मसलन सुल्ताना के बेटे को उसी अंग्रेज कप्तान ने पाल पोस कर बड़ा किया जिसने सुल्ताना को गिरफ्तार किया था। सुल्ताना के बारे में पूरी कथा जल्द ही आप लोगों के सामने होगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)