बीहड़ की दुनिया में आपका स्वागत है। नए सनसनी और संघर्ष की जानकारी

मंगलवार, 18 मई 2010

राजा खान राहुल पंडित मुठभेड़ में ढेर


एक लंबे समय के बाद बीहड़ में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। यह कामयाबी चित्रकूट के जंगलों में एसटीएफ को मिली है। सोमवार तड़के दो घंटे की मशक्कत के बाद पाठा में आतंक का पर्याय डकैत ओमप्रकाश यादव उर्फ राजा खान को एसटीएफ ने एक साथी के साथ मार गिराया। राजा खान पर ६० हजार रुपये का इनाम घोषित था। जबकि मारा गया उसका साथी राहुल पंडित उर्फ गुरु २२ हजार का इनाम था। इनके पास पुलिस से लूटी गई थ्री नॉट थ्री राइफल व दोनाली बंदूक बरामद हुई है. इसके अलावा भारी मात्रा में कारतूस भी मिले।