बीहड़ की दुनिया में आपका स्वागत है। नए सनसनी और संघर्ष की जानकारी

मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

चार हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार


धौलपुर पुलिस ने चार हजार के कुख्यात डकैत औतारी गुर्जर को एक मुठभेड के दौरान एक रायफल और दस जिन्दा कारतूस सहित सोने के गुर्जा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। औतारी का एक साथी पप्पू खनपुरा भाग जाने में सफल रहा। एसपी राहुल प्रकाश ने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर बाड़ी थाना पुलिस एवं टाईगर रिजर्व फोर्स ने औतारी को सोने के गुर्जा के जंगलों में घेर लिया। पुलिस को देखकर औतारी ने फायरिंग की और पुलिस ने जबावी फायरिंग करते हुए औतारी को पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि औतारी ने वर्ष 2008 में पुलिस के एक हैडकास्टेबल खेम सिंह की हत्या की थी और एक उपनिरीक्षक परसराम को गोली मारकर घायल कर दिया था। औतारी पर हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती के करीब 24 मामलें विभिन्न थानों में दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं: