बीहड़ की दुनिया में आपका स्वागत है। नए सनसनी और संघर्ष की जानकारी

गुरुवार, 18 जून 2009

डकैत घनश्याम मारा गया







50 घंटे तक 400 जवानों से चित्रकूट के एक गांव में जूझता रहा डकैत घनश्याम केवट आखिरकार मारा गया। पुलिस का घेरा तोड़कर भागने का प्रयास करता घनश्याम आखिर पुलिस की गोलियों का शिकार बन गया। मरने से पहले घनश्याम ने पुलिस को जो घाव दिए हैं उसे शायद भूलाया नहीं जा सकता। इस मुठभेड़ में char जवान शहीद हो गए जबकि कई उच्चाधिकारी भी घायल हुए हैं। घनश्याम केवट ने बहुत जल्दी ही बीहड़ में अपनी ताकत बढ़ा ली थी। उसके पास फायर ताकत बहुत थी। हैंडग्रेनेट से लेकर अत्याधुनिक हथियरों से उसने पुलिस पर हमले किए।

2 टिप्‍पणियां:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

एक डाकू, चार सो पुलिस के जवान और पचास घंटे...हमारी पुलीस का कितना बड़ा कारनामा है...अगर पचास डाकू होते तो?
नीरज

Science Bloggers Association ने कहा…

क्‍या इस अवसर पर पुलिस वालों की जय की जाए।

-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }